header ads
अंतर्राष्ट्रीयअधिकारअपराधकला और संस्कृतिछत्तीसगढ़परम्परागतराष्ट्रीयरोजगारशिक्षा

अबूझमाड़ के आदिवासियों का हल्ला बोल, पुलिस कैंप के विरोध में एकजुट हुए ग्रामीण

अबूझमाड़ के आदिवासियों का हल्ला बोल, पुलिस कैंप के विरोध में एकजुट हुए ग्रामीण

नारायणपुर: बस्तर में आदिवासियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। सिलगेर, एड्समेटा के बाद अब नारायणपुर जिले के आदिवासियों ने अबूझमाड़ इलाके में धरना प्रदर्शन किया है। ये विरोध प्रदर्शन नया पुलिस कैंप खोलने के विरोध में नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत मेटानार और अबूझमाड़ क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण ब्रेहबेड़ा गांव में एकजुट होकर रैली निकाली, और सभा आयोजित की।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल, डोर हॉस्पिटल जैसी बुनियादी सुविधाओं की जरूरत है लेकिन सरकार उनके इलाके में नया पुलिस कैंप खोल रही है। जो उनको नही चाहिए, इन आदिवासियों को डर है कि नया पुलिस कैंप खुलने पर पंचायत वासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने आशंका जताई है कि जंगलो में आजादी से घूमने नही मिलेगा, आदिवासियों को उंनके गावों में आकर सुरक्षा बलों के लोग मारपीट करेंगे। और झूठे मुकदमे में फंसा कर गिरफ्तार कर सकते हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कहा कि धमकी देना, जंगलों में झूठे मुठभेड़ करना, बिना मतलब के केस डालकर सालो साल जेल में रखना। महिलाओ पर अत्याचार, उनका शोषण करना जैसे समस्या होगा। इसलिए कैंप का विरोध कर रहें हैं और विरोध करेंगे।

लेकिन सरकार और बस्तर पुलिस के आला अधिकारी इस विरोध प्रदर्शन को नक्सलियों द्वारा प्रायोजित बता रही है। खासकर पुलिस यह कहती रही है कि बस्तर के गांववालों को माओवादी भड़का कर जबरन सरकार विरोधी गतिविधियों में धकेल रहें हैं।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!