धान खरीदी को लेकर सीएम का बयान
इस साल पंजीयन अधिक हुआ, सरकार बनने के बाद पंजीयन और रकबे में वृद्धि हुई,

हमारी कोशिश है कि किसान ज्यादा धान बेंच सके, उसना चावल को लेकर समस्या है, जिसे लेकर पीएम को पत्र भेजा है…मंत्रिमंडल समेत मुलाकात करने का समय मांगा है
भाजपा के आरोप और रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम ने कहा
पिछली सरकार ने एक दर्जन पत्र केंद्र को भेजा था, अड़चने डालने का काम भारत सरकार कर रही है,
हमारी सरकार आने के बाद भारत सरकार अडंगा लगा रही है, उसना चावल नहीं ले रही, बारदना नहीं दे पा रही, पहले ये दिक्कते नहीं आती थी,
रमन सिंह की सरकार से डेढ़ गुना ज्यादा धान की खरीदी हम कर रहे हैं, रमन सिंह को अपनी बात केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखनी चाहिए, लेकिन वहां उनकी बात नहीं सुनी जाती.



