Chhattisgarh: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तिलका मांझी के शहादत दिवस पर छात्र परिचर्चा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तिलका मांझी के शहादत दिवस पर छात्र परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित
तिलका मांझी के शहादत दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज छात्रों के बीच एक छात्र परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित छात्रों एवं अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा वीर शहीद तिलका मांझी जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इस परिचर्चा कार्यक्रम में महाविद्यालयीन छात्रों के साथ-साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। परिचर्चा को संबोधित करते हुए अभाविप के जिला संयोजक दिव्यांश जैन ने तिलका मांझी के जीवन एवं उनके संघर्षमय योगदान पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को विस्तार से बताया।
वहीं नारायणपुर इकाई के नगर मंत्री अनुज पटेल ने तिलका मांझी को प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध आदिवासी समाज को संगठित कर स्वतंत्रता की अलख जगाई। कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखते हुए तिलका मांझी के साहस, बलिदान एवं उनके ऐतिहासिक योगदान की जानकारी दी।
परिचर्चा के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति, सामाजिक चेतना एवं अपने गौरवशाली इतिहास के प्रति जागरूकता का भाव देखने को मिला।




