
थाना सोनपुर, जिला नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम ओरछाकुरुई के बालिका राधा (नाम परिवरतित) दिनांक 31 दिसम्बर से लापता थी l
जिसका शव ग्रामीणों द्वारा दिनांक 04 जनवरी को कोसरा खेत में देखा गया l
बालिका की शव मिलने के उपरांत ग्रामीणों द्वारा तत्काल थाना सोनपुर में सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। घटनास्थल के वैज्ञानिक परीक्षण हेतु एफएसएल टीम को बुलाया गया है l मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है l
प्रारंभिक विवेचना के अनुसार उक्त घटना संदिग्ध हत्या का प्रतीत होती है।
मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है एवं विवेचना जारी है।
■ विवेचना के पश्चात प्रकरण से संबंधित विस्तृत जानकारी पृथक से साझा की जाएगी।




