
गढ़बेंगाल चौक से बखरूपारा एड़का चौक तक सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ
मंत्री श्री केदार कश्यप के हस्तक्षेप से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत
नारायणपुर – गढ़बेंगाल चौक से बखरूपारा एड़का चौक तक लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क के मरम्मत कार्य की शुरुआत आज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHI) द्वारा कर दी गई है। सड़क सुधार कार्य प्रारंभ होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में हो रही समस्याओं से बड़ी राहत मिली है।
यह कार्य छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री एवं नारायणपुर विधायक केदार कश्यप की सक्रिय पहल और सख्त हस्तक्षेप का प्रत्यक्ष परिणाम है। क्षेत्र में लगातार प्राप्त हो रही जनशिकायतों तथा खराब सड़क के कारण उत्पन्न यातायात बाधाओं को गंभीरता से लेते हुए मंत्री श्री कश्यप ने NHI के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे।
मंत्री के निर्देश के तुरंत बाद NHI द्वारा बिना किसी विलंब के सड़क मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सड़क पर बने गड्ढों एवं क्षतिग्रस्त हिस्सों के सुधार से यह मार्ग शीघ्र ही सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक बनेगा, साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।मरम्मत कार्य प्रारंभ होने के दौरान मौके पर एसडीएम अभयजीत मंडावी एवं NHI के
अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का निरीक्षण किया।




