Chhattisgarh: वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने राजपुर, हिरलाभाठा और सोनाबाल में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, जनहित योजनाओं पर हुआ संवाद
Chhattisgarh

वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने राजपुर, हिरलाभाठा और सोनाबाल में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, जनहित योजनाओं पर हुआ संवाद
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप आज नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर, हिरलाभाठा और सोनाबाल गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट की और जनहितैषी व हितग्राहीमूलक योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।
वनमंत्री श्री कश्यप ने कहा कि वर्तमान विष्णुदेव साय सरकार में सड़क निर्माण और सुधार कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार के दौरान बस्तर क्षेत्र में न तो नई सड़कों का निर्माण हुआ और न ही पुरानी सड़कों की मरम्मत की गई, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में क्षेत्र की इस समस्या को गंभीरता से लिया गया है और आवागमन को सुगम बनाने के लिए कई सड़कों के पुनर्निर्माण की स्वीकृति दी गई है। नारायणपुर–कोंडागांव मार्ग का निर्माण कार्य जारी है, वहीं अंतागढ़ से नारायणपुर तथा ओरछा से नारायणपुर तक सड़क निर्माण एवं सुधार कार्य शुरू हो चुके हैं। जल्द ही क्षेत्रवासियों को बेहतर और सुरक्षित सड़क सुविधा मिलेगी।
वनमंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में कई पात्र लोग शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते। इसलिए विष्णुदेव साय सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में कार्यकर्ता और प्रशासन मिलकर कार्य करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से जुड़ सकें और लाभान्वित हों।




