
रजत जयंती विशेष सप्ताह के तहत नारायणपुर में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्ष 2025-26 को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा 12 से 19 दिसंबर तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा को जनसामान्य के समक्ष प्रस्तुत करना है।
इस विशेष सप्ताह के अंतर्गत 16 दिसंबर को जिला पंचायत प्रांगण, नारायणपुर में जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के वरिष्ठ नागरिकों को शॉल एवं वृद्धछड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में दिव्यांगजनों के कल्याण को लेकर भी महत्वपूर्ण पहल देखने को मिली। इस दौरान तीन श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए, वहीं 80 प्रतिशत अस्थिबाधित एक दिव्यांग को बैटरी चालित ट्रायसायकल उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने वरिष्ठ नागरिकों के जीवन अनुभव और सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की योजनाएं समाज के सभी वर्गों—विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों—को सम्मान, सुविधा और आत्मनिर्भरता प्रदान करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।




