
संवाददाता- दीपक गोटा
फिर एक नक्सली संगठनों को करारा झटका ,1 करोड़ से अधिक के ईनामी 15 नक्सलियों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का लिया फैसला
कांकेर और गढ़चिरौली में 15 इनामी नक्सलियों ने हथियार डाल कर किया आत्मसमर्पण जिनमें से कई पर कुल मिलाकर ₹1 करोड़ से अधिक का इनाम घोषित है-नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है, इस बीच बुधवार को एक बार फिर नक्सली संगठनों को करारा झटका लगा- जब छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर (गढ़चिरौली) क्षेत्र के 11 सक्रिय नक्सलियों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है-इन आत्मसमर्पित नक्सलियों में कुख्यात नक्सली विनोद सैयाना भी शामिल है इस फैसले से क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा प्रयासों की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है
गढ़चिरौली के पखांजूर क्षेत्र में के 11 नक्सलियों ने महाराष्ट्र डीजी रश्मि शुक्ला के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया
इन सभी पर कुल 89 लाख रूपये का इनाम घोषित- आत्मसमर्पण के दौरान उन्होंने चार हथियार भी पुलिस को सौंपे- विनोद सैयाना पर 25 लाख का इनाम घोषित था, ये सभी नक्सली लंबे समय से छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर सक्रिय रहे हैं
कांकेर: मदनवाड़ा नक्सली हमले में शामिल एक सदस्य समेत 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
कांकेर जिले में भी पुलिस को फिर बड़ी सफलता मिली है- 23 लाख के इनामी 4 नक्सलियों ने एसपी आईके एलेसेला के सामने किया आत्मसमर्पण -इनमें दो पुरुष और दो महिला नक्सली शामिल हैं
इन चारों में कंपनी नंबर 10 का एक सक्रिय सदस्य और महिला नक्सली मदनवाड़ा नक्सली हमले में शामिल थी- जिसमें एसपी विनोद चौबे शहीद हुए थे इस आत्मसमर्पण के दौरान- पुलिस ने पुनर्वास नीति के तहत सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि भी प्रदान किये गए
छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का नेटवर्क समाप्त होता जा रहा है लगतार नक्सली हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय ले रहे हैं इससे बता चाल रहा है. कि प्रशासन के नक्सल मुक्त विरोध अभियानों के चलते गृहमंत्री व्दारा रखे गये लक्ष्य पुरा होता दिख रहा हैं
यह आत्मसमर्पण नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है




