
संवाददाता – धनेन्द्र मणि
तहसील साहू समाज कांकेर का निर्वाचन सौहार्दपूर्वक संपन्न, तहसील से लेकर जिला स्तर तक नए नेतृत्व का चयन
जिले के सामाजिक सरोकारों में महत्वपूर्ण माने जाने वाले तहसील साहू समाज कांकेर का निर्वाचन दिनांक 15 सितंबर 2025, दिन बुधवार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के बीच कुल 229 संभावित मतदाताओं में से 213 मतदाताओं ने मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान की। उच्च मतदान प्रतिशत समाज की एकजुटता और सक्रियता को दर्शाता है।
निर्वाचन प्रक्रिया रही पूरी तरह शांतिपूर्ण
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर समाजजन का उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण क्षेत्र के 5 और परिक्षेत्र के 5 पदों के लिए मतदान आयोजित किया गया। यह चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष (पुरुष एवं महिला) तथा संगठन सचिव (पुरुष एवं महिला) सहित प्रमुख पदों के चयन के लिए निर्धारित था। मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह सुव्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संचालित की गई, जिसमें समाज के वरिष्ठ सदस्यों और पर्यवेक्षकों ने निगरानी की।
तहसील साहू समाज कांकेर के परिणाम
अध्यक्ष पद पर बागोडार के द्वारिका साहू ने शानदार जीत दर्ज की। उन्हें समाज के विभिन्न क्षेत्रों से व्यापक समर्थन मिला।
उपाध्यक्ष (पुरुष) कोकपुर के राजकुमार साहू ने उपाध्यक्ष (पुरुष) पद पर जीत हासिल कर समाज के पुरुष वर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उपाध्यक्ष (महिला)कोडेजूंगा की प्रमिला साहू उपाध्यक्ष (महिला) बनीं। उनकी जीत समाज की महिला सहभागिता को मजबूती प्रदान करेगी,, सगठन सचिव (पुरुष)माटवाड़ा लाल के रोशन साहू ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर संगठन सचिव (पुरुष) पद पर भारी अंतर से विजय दर्ज की। उनकी जीत को समाज ने विशेष आशीर्वाद के रूप में देखा,,,संगठन सचिव (महिला)
नंदनमारा की नेमेश्वरी साहू संगठन सचिव (महिला) पद पर विजयी रहीं।
जिला साहू समाज कांकेर के निर्वाचन (2025) में भी नए नेतृत्व का चयन तहसील चुनाव के बाद जिला साहू समाज कांकेर के चुनाव परिणाम भी घोषित किए गए। जिला स्तर पर कई पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला और कई स्थानों पर बेहद कम अंतर से परिणाम आए।
जिला स्तर के परिणाम
अध्यक्ष: बंसी लाल साहू — 83 वोट से विजयी,उपाध्यक्ष (पुरुष): संतुराम सर्वा — 2 वोट के मामूली अंतर से विजयी, उपाध्यक्ष (महिला): निरा साहू 5 वोट से जीत दर्जसंगठन सचिव (पुरुष): बोधन साहू — 43 वोट के अंतर से विजयी ,संगठन सचिव (महिला): प्रियंका सर्वा — निर्विरोध निर्वाचित
मतदान में दिखा समाज का उत्साह
जिला इकाई के निर्वाचन में समाज के लोग अपेक्षा से अधिक संख्या में पहुंचे। कई पदों पर कड़ा मुकाबला था, विशेषकर उपाध्यक्ष (पुरुष) व उपाध्यक्ष (महिला) पद, जहां केवल 2 और 5 मतों से परिणाम तय हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया में समाज के युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने सक्रियता दिखाई नए पदाधिकारियों से समाज को मजबूत बनाने की उम्मीद तहसील और जिला दोनों स्तर पर नए पदाधिकारियों के चयन के बाद समाजजनों को उम्मीद है कि नव निर्वाचित टीम आगामी वर्षों में संगठनात्मक मजबूती, सामाजिक एकता, शिक्षा, संस्कार एवं समाज कल्याण के कार्यों को गति देगी। समाज के वरिष्ठों ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि नई टीम समाज की प्रगति व विकास के लिए समर्पित रहेगी।




