National : नक्सलियों की MMC कमेटी ने तीन राज्यों के CM को लिखी चिट्ठी; आत्मसमर्पण पर मांगी मोहलत, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बोले—‘10–15 दिन काफी हैं

नक्सलियों की MMC कमेटी ने तीन राज्यों के CM को लिखी चिट्ठी; आत्मसमर्पण पर मांगी मोहलत, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बोले—‘10–15 दिन काफी हैं
नक्सलवाद सिमट चुका है और हथियारबंद संगठन के लगभग सभी बड़े नेता या तो मारे जा चुके है या फिर उन्होंने सरकार के सामने हथियार डाल दिए है, मुख्यधारा से जुड़ चुके है। जो माओवादी अब भी जंगलों में मौजूद है, वो खुद इस बात को महसूस करने लगे है कि, देश, सरकार और पुलिस के खिलाफ उनकी सशस्त्र लड़ाई ज्यादा दिनों तक आगे नहीं बढ़ सकती है। ऐसे में भलाई इसी में है कि, रूपेश, भूपति और दुसरे बड़े नेताओं की तरह वह भी अपने हथियार डाल दें और सरकार के पुनर्वास नीति का लाभ लेकर सामान्य जीवन व्यतीत करें।दरअसल इसका संकेत नक्सलियों के ताजा प्रेसनोट में देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने सरकार से मोहलत माँगी है। यह प्रेसनोट नक्सलियों के मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र जोनल कमेटी के प्रवक्ता अनंत की तरफ से जारी किया गया है। यह पत्र तीनों ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम के साथ जारी किया गया है। नक्सलियों की MMC कमेटी ने 3 राज्यों के CM को लिखी चिट्ठी ,मामले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा मैंने पत्र पढ़ा है उसमें समय की मांग की जा रही है । इतने समय की जरूरत होती नहीं, इतना समय है भी नहीं । उनको कांक्रीट प्रपोजल देना चाहिए, यह सिर्फ बातचीत है । अगर वे चाहते हैं उनके लोग आएं तो हम रास्ता क्लियर करेंगे । निर्णय लेने के लिए 10-15 दिनों का समय पर्याप्त होता है ।




