National : नक्सली मुक्त अभियान के दौरान मुठभेड़ में MP का लाल हुआ शहीद
नक्सली मुक्त अभियान के दौरान मुठभेड़ में MP का एक लाल हुआ शहीद
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की संयुक्त टीम द्वारा राजनांदगांव के जंगलों में चलाए गए नक्सल-विरोधी अभियान के दौरान मध्यप्रदेश हॉक फोर्स के निरीक्षक श्री आशीष शर्मा आज नक्सलियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए।
सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू की इसके बाद जवान और नक्सलों के बीच घमासान फायरिंग चल रही थी यहां मुठभेड़ डोंगरगढ़ पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई जिस दौरान मध्य प्रदेश के लाल मध्यप्रदेश हॉक फोर्स के निरीक्षक श्री आशीष शर्मा की घायल हो गए जिसके बाद उन्हें डोंगरगढ़ शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया तथा उपचार के दौरान जवान के न रहने की खबर सामने आई उनकी मौत की पुष्टि भी हो चुकी है ।
हम उनके अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा को सादर नमन करते हैं । ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।




