
संवाददाता- दीपक गोटा
सुरक्षाबलों को मिली मुठभेड़ में एक और बड़ी सफलता, जहां कुख्यात नक्सली हिड़मा मारा गया- उसी जगह 3 महिला समेत 7 नक्सली ढेर
टॉप नक्सल कमांडर हिडमा के बाद अब नक्सलियों को एक और बड़ा नुकसान हुआ छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा पर बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई दोबारा मुठभेड़ में केंद्रीय समिति सदस्य (CCM) देवजी के मारे जाने की खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ उसी इलाके में हुई जहां हाल ही में सुरक्षाबलों ने हिडमा को और अन्य सदस्यों को ढेर किया था
मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ सुबह 6.30 से 7 बजे तक चला। जिसमें सुरक्षाबलों को बड़े नक्सली लीडर्स को मार गिराने में बड़ी सफलता मिली है- सूत्रों के अनुसार- मेटूरू जोगा राव उर्फ़ टेक शंकर भी ढेर हो गया है। मौक़े से जवानों ने 4 पुरुष और 3 महिला नक्सलियों के शव को बरामद किया है- वहींमौक़े से 2 एके-47 समेत 8 हथियार भी बरामद हुआ है
मुठभेड़ में कुल 7 नक्सली मारे गए हैं इनमें 4 पुरुष और 3 महिला नक्सली शामिल है जिसमें पांच नक्सलियों की पहचान हो चुकी है और दो नक्सलियों की शिनाख्त होना बाकी है
1 थिप्पीरी तिरूपति उर्फ देवजी उर्फ कुम्मा दादा उर्फ चेतन- सीसीएम
2 मेदूरी जोगाराव उर्फ टेक शंकर
2 चेल्लूरी नारायण राव उर्फ सुरेश-एसजेडसीएम
4 आज़ाद- एसजेडसीएम
5 सितो उर्फ ज्योति-डीवीसीएम- एओबीएसजेडसी
मारेडेमिल्ली में बुधवार को हुए मुठभेड़ में सात माओवादी वरिष्ट नेता मारे गए – इनमें साउथ ज़ोनल कमेटी सदस्य- आंध्रा-ओडिशा बॉर्डर इंचार्ज जोगाराव उर्फ टेक शंकर मारा गया पार्टी केंद्रीय कमेटी सदस्य नंबाला केशवराव की प्रोटेक्शन टीम के कमांडर- डिविजनल कमेटी सदस्य ज्योति भी एनकाउंटर में मारी गई है
बुधवार से ठीक पहले मंगलवार को भी मारेडुमिली में एक मुठभेड़ हुई थी- जिसमें शीर्ष माओवादी कमांडर माडवी हिडमा और पांच अन्य माओवादी साथी मारे गए थे
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कुल सात लोगों की मौत हुई है (संभवतः एक मुठभेड़ में)। स्पेशल इंटेलिजेंस ब्यूरो के अनुसार, मारे गए नक्सलियों पर लाखों रुपये का इनाम था वहीं पुलिस ने माओवादी पार्टी केंद्रीय समिति के सचिव देव जी के मारे जाने की खबरों को खारिज किया है
तेलंगाना पुलिस ने 50 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार किए गए लोगों में विभिन्न स्तरों के सदस्य शामिल हैं – 3 एसजेडसीएम (SZCM), 5 डीवीसीएम (DVCM) 19 एसीएम (ACM)/पीपीसीएम (PPCM) और 23 पार्टी सदस्य शामिल हैं।
ये सभी गिरफ्तार नक्सली बीजापुर के पामेड़ क्षेत्र में सक्रिय थे- एक ऐसा क्षेत्र जो हिड़मा के प्रभाव में था।
इनमें एक सीसीएम मेंबर के शामिल होने की भी चर्चा है- सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं




