
हस्ताक्षर अभियान को लेकर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने , चुनावी गड़बड़ियों पर अब दिल्ली में गूंजेगी छत्तीसगढ़ की आवाज.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान को लेकर सियासत तेज हो गई है… चुनावी गड़बड़ियों के खिलाफ कांग्रेस ने जनता की आवाज को दिल्ली तक पहुंचाने का दावा किया है, वहीं भाजपा ने इसे फ्लॉप शो करार दिया है
“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई ,कांग्रेस ने 15.5 लाख हस्ताक्षरित फार्म एआईसीसी को भेजे..
दीपक बैज बोले – जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया..
राहुल गांधी के आह्वान पर देशभर में चल रहा है अभियान..
सचिन पायलट की अगु आई में प्रदेशभर में पदयात्रा और रैलियां..
भाजपा मंत्री जायसवाल बोले – कांग्रेस का शो रहा फ्लॉप..कहा – तीन करोड़ की आबादी में 10% भी नहीं जुटे हस्ताक्षर…
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सौंपने की कही बात ,हस्ताक्षर अभियान को लेकर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने..
चुनावी गड़बड़ियों पर अब दिल्ली में गूंजेगी छत्तीसगढ़ की आवाज..
“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 15.5 लाख हस्ताक्षरित फार्म एआईसीसी को भेजे…
राजीव भवन से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने फार्म से भरी गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना किया…कांग्रेस का कहना है कि इस अभियान में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अब यह जनता की आवाज दिल्ली पहुंचेगी…पार्टी का कहना है कि एआईसीसी इन हस्ताक्षरों को चुनाव आयोग को सौंपकर मतदाता सूची में गड़बड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी…प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर यह देशव्यापी अभियान चलाया गया…. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रभारी सचिन पायलट की अगुआई में रायगढ़ से लेकर भिलाई तक पदयात्रा, मोटर साइकिल रैली, जनसभाएं और मशाल रैलियां आयोजित की गईं… यह जनता की आवाज है… चुनावी गड़बड़ियों के खिलाफ हम दिल्ली तक यह संदेश पहुंचा रहे हैं…
– दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
वहीं, इस अभियान पर भाजपा ने कड़ा हमला बोला है…कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस के अभियान को फ्लॉप शो बताया और कहा कि कांग्रेस के लिए यह चिंता का विषय है कि तीन करोड़ की आबादी वाले राज्य में महज 10 प्रतिशत लोग ही शामिल हुए… उन्होंने हस्ताक्षरों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए और कहा कि जनता ने इस अभियान को नकार दिया है..
– श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री
बहरहाल एक ओर कांग्रेस इसे जनता की आवाज बता रही है, तो दूसरी ओर भाजपा इसे राजनीतिक नौटंकी करार दे रही है…अब देखना होगा कि एआईसीसी के जरिए चुनाव आयोग तक पहुंची यह आवाज आखिर कितना असर दिखा पाती है…??



