
बिहार की राजनीति में एक नया घटना चक्र, लालू यादव अपने सहपरिवार घोटालों के आरोप में IRCTC घोटाला केस में लालू यादव फैमिली को बड़ा झटका, राबड़ी देवी पर भी है आरोप.. मुकदमे का सामना करेंगे अपराध स्वीकारेंगे नहीं …
IRCTC घोटाला में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी साथ में उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित कई लोगों पर महाघोटाले का आरोप लगा है। ये घोटाला उन दिनों का है, जब लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 तक भारत के रेल मंत्री के पथ पर थे ।
उस दौरान आईआरसीटीसी ने दो होटलों के रखरखाव का टेंडर निकाला था। आरोप है कि टेंडर में छेड़छाड़ कर लालू यादव ने होटल के रखरखाव और संचालन का ठेका सुबोध कुमार सिन्हा नामक एक व्यवसायी की कंपनी सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को दिलाया था। आरोप के मुताबिक इसके बदले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को पटना में कीमती ज़मीनों को बेहद ही सस्ते दामों पर दिया गया।
बिहार में चुनाव से पहले ही आईआरसीटीसी घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ आरोप लगाए गए है । इसे बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है, जो महागठबंधन की चुनावी रणनीति पर असर डाल सकता है।बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आईआरसीटीसी घोटाला मामले में बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में लालू यादव के खिलाफ आरोप तय भी कर दिए हैं। कोर्ट ने आरोप तय करते हुए कहा कि लालू यादव की जानकारी में इस घोटाले की साजिश रची गई तथा लालू यादव के पूरे परिवार को ऐसे बड़ा फायदा हुआ है राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव को बेहद कम दाम पर जमीन मिली थी।
आईआरसीटीसी मामले में आदेश सुनाते हुए कोर्ट ने पूछा
राउज एवेंन्यू कोर्ट ने लालू यादव से पूछा- क्या आप अपना अपराध मानते हैं? इस पर लालू यादव समेत राबड़ी और तेजस्वी ने अपना अपराध मनाने से साफ – साफ इनकार किया कहा- मुकदमे का सामना करेंगे
।





