
475.22 लाख की लागत से 3.40 किमी सड़क निर्माण को मिली मंजूरी , यह सड़क विकास की नई राह खोलेगी – केदार कश्यप ..
नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी सौगात मिली है। भरंडा से हुचाकोट तक 3.40 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के लिए ₹475.22 लाख की लागत से परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है।
लोक निर्माण विभाग ने निविदा जारी कर दी है, जिससे निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा।छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री और नारायणपुर के विधायक केदार कश्यप ने इस संदर्भ में कहा यह सड़क केवल भौगोलिक दूरी नहीं, बल्कि विकास और विश्वास को जोड़ने का माध्यम बनेगी। यह क्षेत्रीय संपर्क को मज़बूत करने के साथ-साथ ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोज़गार के अवसरों से जोड़ेगी।मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में सरकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सड़क उसी संकल्प का हिस्सा है। और ग्राम के विकास को एक नई गति देगी, साथ ही ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।





