
संवादाता – दीपक गोटा
नक्सलवाद की जड़ों को लगा बड़ा झटका – 8 लाख इनामी माओवादी लीडर,ने किया आत्मसमर्पण,
वरिष्ठ माओवादी नेता ,मंदा रूबेन, उर्फ कन्नन्ना उर्फ मंगन्ना ने तेलांगना पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण -8 लाख के इनामी इस नक्सली के समर्पण से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली
सूत्रा के मुताबिक,बिगड़ती सेहत और अन्य कई कारणों के चलते मंदा रूबेन ने मंगलवार को वारंगल के पुलिस आयुक्त सनप्रीत सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया
रूबेन दक्षिण बस्तर के वरिष्ठ डिवीजन कमेटी सचिव होने के साथ-साथ दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य भी है। आत्मसमर्पण के बाद स्थानीय पुलिस ने उन्हें पुनर्वास नीति के तहत राहत राशि का चेक प्रदान किया
इस साल अब तक 410 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
इस प्रकार 01 जनवरी 2024 से अब तक माओवादी घटनाओं में शामिल 924 नक्सली माओवादी गिरफ्तार हुए, 599 माओवादी ने आत्मसमर्पण किया एवं जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 195 माओवादी मारे गए,
01 जनवरी 2025 से अब तक माओवादी घटनाओं में शामिल -421 नक्सली माओवादी गिरफ्तार हुए -410 माओवादीयों ने आत्मसमर्पण किया एवं जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 137 माओवादी मारे गए
पुलिस अधिकारियों का कहना है, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी नक्सली अब मुख्यधारा में लौट ने का सोच रहे हैं,सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों के जवानों के दबाव का असर साफ दिखाई दे रहा है ।




