Chhattisgarh: विजयदशमी के तीसरे दिन रावण दहन क्यों है खास ? आखिर क्या है उसके पीछे की कहानी जिसे जानकर कर कोई भी चौंक जाएगा….
विजयदशमी के तीसरे दिन रावण दहन क्यों है खास ? आखिर क्या है उसके पीछे की कहानी जिसे जानकर कर कोई भी चौंक जाएगा….
विजयदशमी के तीसरे दिन रावण दहन क्यों है मैनपुर में खास इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है जो मैनपुर और प्रशासन से है जुड़ा विकास से कोसों दूर होने के कारण लगभग 32 साल पहले मैनपुर के युवाओं ने एक तरकीब निकाली जिससे प्रशासन तथा देश दुनिया का ध्यान अपनी गांव की ओर खींच सके ।
इस परम्परा का आरंभ साल 1994 से मैनपुर के युवाओं द्वारा शुरू किया गया ताकि देश दुनिया में मैनपुर को पहचान मिले गांव का विकास हो मैनपुर के लोग पर शासन – प्रशासन की नजर पड़े यह कोंडागांव जिले क्षेत्र में आने वाला वो गांव है जहां के लोग रोड ,पुल – पुलिया ,नेटवर्क कनेक्टविटी तथा मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है और इसी लिए अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढते लोगो ने सोचा कि हम कुछ अलग करते हैं और उनकी ये तरकीब काम भी आ रही है मैनपुर जैसे कम बसाहट वाले गांव में 10 हजार के संख्या में लोग रावण दहन देखने आते हैं। इतनी भारी भीड़ उस क्षेत्र में पहुंचना कोई आमबात नहीं है छोटा -सा गांव सीमित संसाधन फिर भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इस साल का रावण दहन हर बार की तरह बेहद था खास ।
इस साल VI – 70 भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर से मैनपुर की धरती पर उतरकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शामिल हुए। उनको देखने के लिए लोगों की बढ़ चढ़ कर भीड़ लगी थी UP के CM को देखने के लिए वह के लोग बड़े व्याकुल थे।
पर यह हर एक नजारा एक प्रकार से काल्पनिक होता है लोगों के मनोरंजन के लिए होता है जहां हर साल गांव के लोग कुछ न कुछ नया करते हैं इस साल गांव का ही एक व्यक्ति रावण दहन में यूपी के सीएम आदित्यनाथ का हम शक्ल बनाकर VI – 70 हेलीकॉप्टर में आया रोमांचक करने वाली बात तो ये है कि उस हेलीकॉप्टर को गांव के लोगों ने ही मिल कर बनाया था और जब उस हेलीकॉप्टर से योगी जी उतरे तो वह का नजारा ही कुछ अलग था हजारों की भीड़ जिसके बीच में तालियों की गड़गड़ाहट और साथ में जयकारा लगाते लोग । यह दृश्य मात्र हेलीकॉप्टर से खत्म नहीं होता बल्कि दर्जनों अलग – अलग आकृतियां गांव के कलाकार बनते हैं विशाल डायनासोर कई बड़े – बड़े जानवर आधुनिक दिखने वाली मशीन तथा तरह – तरह की वेश भूषा से कलाकार सिरकत करते हैं।
श्री राम की सेना और रावण की सेना के बीच जमकर युद्ध होता है रावण की सेना में मौजूद कई बड़े बड़े राक्षस मारे जाते है अंततः रावण का पुतले का दहन किया जाता है ।
मैनपुर ये भव्य रावण दहन सिर्फ ओर सिर्फ प्रशासन का ध्यान गांव की और खींचने के लिए यह तरकीब निकाली गई थी ।




