बस्तर ओलंपिक 2025 निः शुल्क पंजीयन खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुश खबरी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका
25 अक्टूबर से 05 नवंबर तक विकासखण्ड एवं 05 से 15 नवंबर तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन
उम्मीदवार खिलाड़ी 20 अक्टूबर तक करा सकेंगे पंजीयन
नारायणपुर, 03 अक्टूबर 2025 // छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य तथा बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खेलों में अपार नैसर्गिक क्षमताओं के विकास के लिए साथ ही इस क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्यम मजबूत संबंध स्थापित कर यहाँ के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने, उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचनकर उन्हें खिलाड़ी के रूप में तैयार कर उन्हें एक नई पहचान दिलाना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। यह प्रतियोगिता विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर तदोपरांत संभाग स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
बस्तर ओलंपिक में जूनियर वर्ग (14 से 17 वर्ष) एवं सीनियर वर्ग (17 अधिक आयुवर्ग) के युवक-युवतियां महिला पुरूष भाग ले सकेंगे। इसके अलावा विशेष रूप से माओवाद प्रभावित दिव्यांगों तथा आत्मसमर्पित माओवादियों का खेल प्रतियोगिताएं सीधे संभाग स्तर पर आयोजित की जाएगी। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, शील्ड तथा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी 20 अक्टूबर तक वेबसाईट https://rvmc.cg.gov.in/bastarOlympics 2025 में अपना एवं टीम का पंजीयन करा सकते हैं।
विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 25 अक्टूबर से 05 नवंबर तक एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता 05 नवंबर से 15 नवंबर के मध्य आयोजित किया जाएगा तदोपरांत संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक 24 से 30 नवंबर के मध्य आयोजित किया जाएगा। बस्तर ओलंपिक के अंतर्गत एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक, लंबीकूद, उचीकूद, 4ग्100 मी. रिले रेस (4 खिलाड़ी)), तीरंदाजी (इंडियन राउंड 30 मी., 50 मी.) एकल एवं टीम (4 खिलाड़ी), बैडमिंटन (सिन्गल एवं डबल), फुटबॉल (न्यूनतम 11 एवं अधिकतम 18 खिलाड़ी), कराटे (जूनियर वर्ग बालक (14 से 15 आयुवर्ग) 45 से 50 किलो, जूनियर वर्ग बालक (16 से 17 आयुवर्ग) 55 से 61 किलो, जूनियर वर्ग बालिका (14 से 15 आयुवर्ग) 42 से 47 किलो., जूनियर वर्ग बालिका (16 से 17 आयुवर्ग) 53 से 59 किलो, सीनियर पुरूष वर्ग वेटग्रुप 60 से 67 किलो, सीनियर महिला वर्ग वेटग्रुप 55 से 61 किलो, कबड्डी (न्यूनतम 7 एवं अधिकतम 12 खिलाड़ी), खो-खो (न्यूनतम 9 एवं अधिकतम 12 खिलाड़ी), व्हालीबॉल (न्यूनतम 6 एवं अधिकतम 12 खिलाड़ी), रस्साकसी (प्रदर्शनात्मक केवल महिला सीनियर वर्ग) (9 खिलाड़ी), हॉकी (जिला स्तर पर) (न्यूनतम 11 एवं अधिकतम 18 खिलाड़ी) तथा वेटलिफ्टिंग (जिला स्तर पर) (जूनियर वर्ग बालक वेटग्रुप 55 किलो., 61 किलो. 67 किलो., जूनियर वर्ग बालिका वेटग्रुप 45 किलो., 49 किलो., 55 किलो., सीनियर पुरुष वर्ग वेटग्रुप 55 किलो. 61 किलो., 67 किलो. तथा सीनियर महिला वर्ग वेटग्रुप 49 किलो., 55 किलो. 59 किलो.) विधाओं की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
बस्तर ओलंपिक में भाग लेने वेबसाईट या लिंक में पंजीयन करा सकते हैं एवं अधिक जानकारी हेतु इच्छुक खिलाड़ी 20 अक्टूबर तक जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा, खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर एवं ओरछा नगरपालिका परिषद् एवं कार्यालय जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग में संपर्क कर ऑफलाईन एवं ऑनलाईन वेबसाईट https://rvmc.cg.gov.in/bastarOlympics 2025 में पंजीयन करा सकते हैं।




