
नक्सल मुठभेड़ में बड़ी सफलताः जवानों ने तीन नक्सलियों को किया ढेर, घटनास्थल पर मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
सुबह, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी यह मुठभेड़ हुई
कांकेर : धमतरी ओडिशा बार्डर जवानों ने तीन माओवादियों को ढेर कर दिया। जवानों ने घटनास्थल से एक महिला दो पुरूष नक्सलियों के शव बरामद किये हैं।
मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों में से एक की पहचान सीता नदी एरिया कमेटी के कमांडर श्रवण के रूप में हुई है, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था। अन्य दो नक्सलियों की पहचान राजेश और बसंती के रूप में की गई है,
इन तीनों पर कुल 14 लाख रुपये का इनामी नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में श्रवण, राजेश और बसंती शामिल हैं. इन तीनों पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था. दरअसल, श्रवण पर 8 लाख रुपये का इनाम, राजेश पर 5 लाख रुपये का इनाम और बसंती पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
कांकेर : के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के.एलिसेला ने बताया कि रविवार को थाना कांकेर क्षेत्र के मध्य जंगल में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम के द्वारा सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया गया. अभियान के दौरान थाना कांकेर के ग्राम छिंदखड़क जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़ हुआ. इसके बाद घटना स्थल पर सर्चिंग किया गया, जिसमें 2 पुरुष और एक महिला माओवादी का शव बरामद किया गया. इसके अलावा अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया है.
मारे गए ये नक्सली :
सीतानदी या रावस समन्वय एरिया कमेटी के सचिव श्रवण मडकम उर्फ विश्वनाथ उर्फ बुधराम पुनेम एसीएम मारा गया. श्रवण मडकम पर 08 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
नगरी एरिया कमेटी/गोबरा एलओएस कमाण्डर राजेश उर्फ राकेश हेमला (एसीएम) पर 05 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
बसंती कुंजाम उर्फ हिडमें पीएम- यह समन्वय या प्रोटेक्शन टीम मैनपुर-नुआपाड़ा सदस्य थी. बंसती पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.




