
नारायणपुर जिले के छात्रावासों के उन्नयन कार्य हेतु 73 लाख 08 हजार रूपये की राशि स्वीकृत
नारायणपुर, 26 सितम्बर 2025 // जिलें में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम एवं छात्रावासों में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए भवन उन्नयन कार्य के लिए राज्य शासन के मंशानुरूप जिला नारायणपुर अंतर्गत 73 लाख 08 हजार रूपये की विभागीय मद से राशि स्वीकृत किया गया है , जिसके तहत् विकासखण्ड ओरछा अंतर्गत बालक आश्रम कलमानार, कानागांव, ओरछा, ढोंडरबेड़ा, गोमागाल और आश्रम बेड़मा तथा विकासखण्ड नारायणपुर अंतर्गत बालक आश्रम हलामीमुंजमेटा, गुलुमकोडो, गढ़बेंगाल, कन्या आश्रम फरसगावं और प्री. मैट्रिक बालक छात्रावास रेमावण्ड के उन्नयन कार्य हेतु राशि स्वीकृति दी गई है।




