
नारायणपुर में ‘स्वच्छता ही सेवा ’ कार्यक्रम के तहत 17 से 21 सितंबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया ।
जिसमें नारायणपुर मुख्य चौक चौराहा से लेकर पुराना बस स्टेशन होते हुए जय स्तंभ चौक अबूझमाडिया चौक हनुमान मंदिर बड़ पेड़ से होते हुए राजीव चौक जगदीश मंदिर चौक से होते हुए समाप्त किया गया ।
स्वच्छता पखवाड़ा के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप जी , नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल जी तथा नगर पालिका की संयुक्त टीम , नगर के 15 वार्ड के पार्षद गण , आम जनता साथ ही भाजपा के भी इस कार्यक्रम में शामिल थे स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के इस कार्यक्रम में इन तमाम लोगों की मौजूदगी ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम को लगातार 5 दिनों के तक गतिमान रखा और लोगों में साफ सफाई के प्रति जागरूकता लाने वाले इस कार्यक्रम का आज समापन किया गया ।
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना है, समुदायों को स्वच्छ भारत के लक्ष्य की दिशा में सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है, और स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण बनाने में सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करता है। यह खाद्य स्वच्छता से लेकर अपशिष्ट प्रबंधन तक विभिन्न बिंदुओं पर केंद्रित होता है, जिसमें वृक्षारोपण और पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देना भी शामिल है।
स्वच्छता पखवाड़ा का यहां अभियान यहां नवीन कार्यक्रम आम जनता को स्वच्छता और साफ सफाई का संदेश देने के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए उनमें स्वच्छ भारत को लेकर के जागरूकता लाने के लिए कराया जा रहा है।




