
किसानों को उन्नत कृषि तकनीक से जोड़ना उनके लिए मददगार किसान आधुनिक कृषि तकनीक से उत्साहित
दिनांक 15.09.2025 को एचडीएफसी बैंक लिमिटेड एवं बायफ़ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संचालित “सामुदायिक उत्थान कार्यक्रम” के अंतर्गत नारायणपुर विकासखंड के पालकी बिंजली एवं पूसगांव ग्रामों में किसानों को खेती सहायता हेतु किट प्रबंधन एवं पोषण प्रबंधन विषयक कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के में किसानों को खेती में सहायक एनपीके उर्वरक, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स, कीट ट्रैप एवं स्प्रे यंत्र का वितरण किया गया। यह पहल क्षेत्र के किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से जोड़ने एवं उनकी उत्पादन क्षमता में वृद्धि के उद्देश्य से की गई।
कार्यक्रम में पालकी ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती बसंती दुग्गा, स्थानीय जनप्रतिनिधि परमेश्वर दुग्गा, एवं बायफ़ संस्था के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी श्री सप्तर्षि चक्रवर्ती, श्रीमती शताब्दी बेदांत, श्री अभिजीत बिस्वास एवं श्री सुभास मंडल की गरिमामयी उपस्थिति रही साथ ही बायफ़ के फील्ड टीम सदस्य दीपिका बघेल, खगेन्द्र नाग एवं संतोष सलाम कि भागीदारी रही । उन्होंने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए किसानों को उन्नत कृषि के प्रति प्रोत्साहित किया।
यह कार्यक्रम क्षेत्रीय स्तर पर खेती के टिकाऊ विकास एवं किसान सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रहा है यह कार्यक्रम किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहा है और उनके लिए ये मददगार साबित हो रहा है।




