
छत्तीसगढ़ में फिर से धर्मांतरण पर बवाल , हिंदू संगठनों का हल्लाबोल, थाने का किया घेराव
सरगुजा जिले के मैनपाट में रविवार को धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल हुआ. आदिवासी समुदाय की नाबालिग बच्चियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए परिजन सहित हिन्दू संगठन के लोगों ने थाने का घेराव किया।
थाने के बाहर काफी हंगामा होता रहा बाद पुलिस ने एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. महिला पर बच्चियों को प्रार्थना सभा में ले जाने का आरोप लगा है ।
इस मामले में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. आरोप सिद्ध होने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक हिन्दू संगठन सहित ग्रामीणों का आरोप है कि रविवार को मैनपाट के केसरा और सरभंजा गांव की 6 बच्चियों को एक महिला अपने साथ ले जा रही थी.इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में हिन्दू संगठन के युवक वहां पहुंच गए. आरोप है कि महिला बच्चियों को 40-40 रुपए देकर बरिमा स्थिति चर्च ले जा रही थी।कहा जा रहा है कि युवकों द्वारा पूछे जाने पर महिला ने स्वीकार किया कि उसने बच्चियों के परिजनों से अनुमति नहीं ली है।स्थानीय युवकों ने आरोप लगाया है कि महिला घूम-घूमकर ईसाई समाज का प्रचार करती है. ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर प्रार्थना सभा में ले जाती है.युवकों ने बताया कि पहले भी महिला को मना किया गया था. इसके बाद भी वह नहीं मानी. आरोप है कि महिला पहले प्रार्थना सभा के नाम पर महिलाओं को ले जाती थी. समझाने के बाद महिलाओं ने जाना बंद कर दिया तो अब बच्चों को पैसे देने का लालच देकर ले जाती है.
ग्रामीणों का आरोप है कि मैनपाट के बरिमा, कुदारीडीह, सरभंजा, केसरा, नर्मदापुर, कुनिया रोपाखार, सपनादर में बड़ी संख्या में माझी, मझवार समाज के लोग रहते हैं, जो सनातन धर्म को मानने वाले हैं।इन समुदाय की बच्चियों को बहला-फुसला और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन की कोशिश की जा रही है.
एक ग्रामीण का आरोप है कि रविवार को प्रार्थना सभा के साथ बत्तिसमा का कार्यक्रम था. परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे साथ में रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे हैं.
पुलिस ने बच्चों के परिजनों का भी बयान दर्ज किया है. परिजनों का कहना है कि उन्हें बच्चियों को साथ ले जाने की जानकारी ही नहीं थी उनके बगैर जानकारी दिए बच्चियों को ले जा रही थी ।



