Chhattisgarh: नारायणपुर में संत प्रवर श्री विज्ञान देव महाराज जी का हुआ आगमन संत की अमृत वाणी से श्रोतागण हुए भावविभोर

नारायणपुर के पवन धरती पर संत प्रवर श्री विज्ञान देव महाराज जी का हुआ आगमन संत की अमृत वाणी से श्रोतागण हुए भावविभोर
संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज द्वारा संगीतमय स्वर्वेद कथामृत का कुछ अंश
आएं सुनें! संत प्रवर की दिव्य अमृत वाणी। संतों की वाणी केवल वाणी नहीं होती, वाणी के रूप मे जब अमृतज्ञान की वर्षा होती है तो साधक के जीवन में सज्ञान की दिव्य ज्योति प्रस्फुटित हो जाती है और अनेक जन्मों के पापों का क्षय होने लगता है। आनन्द और मंगल का ही परिवेश उत्पन्न हो जाता है।
संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज से एक मुलाकात। जानिए क्या है विहंगम योग।
विहंगम योग को देश के साथ पूरे विश्व में प्रति स्थापित करने का काम संत श्रेष्ठ सदाफल देव जी महाराज के द्वारा शुरू किया गया।
पीठ के प्रवर संत विज्ञान देव जी महाराज से उनके आश्रम झूसी में हमारी मुलाकात हुई और हमने उनसे कई प्रश्न किया, जिसका सहज रूप में उन्होंने बेबाकी से उत्तर भी दिया।
युवा संत की विद्वता और प्रतिभा से सभी को उनका आशिर्वाद प्राप्त हुआ । संतो की वाणी सदा लाभदाय मंगलमई और जीवन में अमृत घोलने वाली
होती है।



