
तिरंगा की शान लिए विजय उत्सव मनाते हुए निकाली तिरंगा यात्रा विजय उत्सव भारत की सेना का शौर्य और सामर्थ्य है।
नारायणपुर: बेलगांव में जनप्रतिनिधि और बेलगांव के समस्त स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर विजय उत्सव मनाया गया ।
यह शान से लहराता हुआ तिरंगा यात्रा से देश भर की एक जूटता का संदेश मिल रहा है कश्मीर हो या कन्याकुमारी भारत माता एक हमारी साथ ही शहीद वीर जवान अमर रहे अमर रहे जैसी कई नारो के साथ यह रैली निकाली गई ।
माननीय नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व में जो सिंदूर ऑपरेशन सफल होने व यह विजय उत्सव सिंदूर की सौगंध को पूरा करना है यहां बच्चे और बड़े तिरंगा लहरा कर अपने आप को समान भावना व गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती हीना नाग जिला पंचायत सदस्य नारायणपुर क्षेत्र क्रमांक 2 बोरंड श्री परमेश उयके जनपद सदस्य , श्री सुखलाल कावडे उपसरपंच ग्राम पंचायत बेलगांव व ग्राम पंचायत बेलगांव के पंचगण श्रीमती बिंदेश्वरी भोयर, श्रीमती उर्मिला भोयर श्रीमती सामंती नाग श्रीमती उमेश्वरी ध्रुव श्रीमती हुरदई नाग श्रीमती रजन्तिन यादव श्रीमती हेमलता नाग श्री जंगलुराम मांझी एवं
श्री महेंद्र कुमार कश्यप प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलगांव एवं सभी शिक्षक गण और साथ ही श्री मुरहा राम भोयर जी श्री कांतभोयर सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।




