
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, स्थानीय भर्ती लागू करने की मांग
नारायणपुर, 10 अगस्त 2025 — “चुनाव में वादा किया, अब निभाना होगा!” इसी नारे के साथ नारायणपुर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने आज जोरदार तरीके से सरकार और स्थानीय विधायक केदार कश्यप को घेरा।
एक दिवसीय नारायणपुर दौरे पर आए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को NSUI के महासचिव खेलेंद्र सोरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि स्थानीय भर्ती का वादा तुरंत पूरा नहीं किया गया, तो नारायणपुर के युवा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे।
NSUI ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक ने चुनावी घोषणा पत्र में स्थानीय भर्ती का वादा किया था, लेकिन दो साल बीत जाने के बावजूद कोई ठोस योजना लागू नहीं हुई। इससे नारायणपुर और अबूझमाड़ के युवा बेरोज़गारी से जूझ रहे हैं, जबकि नेताओं के बयानों में केवल राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं।
महासचिव खेलेंद्र सोरी ने कहा — “विधायक केदार कश्यप अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए खड़े हों और वादाख़िलाफी बंद करें। अब हमारी चुप्पी को कमजोरी न समझा जाए।”
उन्होंने आगे कहा कि अबूझमाड़ के युवा स्थानीय भर्ती में प्राथमिकता न मिलने के कारण दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं।
संगठन ने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में दुर्ग में एक युवती, जो आगरा काम करने जा रही थी, को बजरंग दल के युवाओं ने रोका और आरोप लगाए। उस युवती ने बताया कि रोजगार की तलाश में वह अपनी मर्जी से दो ननों के साथ आगरा जा रही थी। यह घटना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि अबूझमाड़ के युवा रोज़गार के लिए कितनी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
कार्यक्रम में राहुल मांडवी, रामसू पोटाई, सोशल मीडिया प्रभारी गणेश सोढ़ी, रोहित, बिस्मा दुग्गा, किसालय देवांगन, कृष्णा देवांगन, पवन नाग, तरुण सिन्हा, राजकुमार, आदित्य मॉल, बाबू, महेश पोयम, सचिन देवांगन, देवी, मनोज, जीवन दुग्गा सहित बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे।




