
जवाहर नवोदय केन्द्रीय विद्यालय पुसागांव में बच्चों को ड्रेस वितरण अभी तक नहीं, प्रशासन की अनदेखी – नरेन्द्र नाग अध्यक्ष बस्तर लोकसभा आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

नारायणपुर। आम आदमी पार्टी के बस्तर लोकसभा अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने बताया कि जिले में एक मात्र जवाहर नवोदय केन्द्रीय विद्यालय संभल नहीं पा रहा है और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ट्रीपल इंजन की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ अपनी पीठ थपथपाती है। शिक्षा सत्र शुरू हुए डेढ़ माह हो गये हैं लेकिन आज तक इस विद्यालय में बच्चों को ड्रेस नहीं दिया गया है। प्रशासन की इस अनदेखी से बच्चों का भविष्य कैसे बन पायेगा?
वहीं विद्यालय में बच्चों के भोजन व्यवस्था में लापरवाही की भी खबर आ रही है। ज्ञात हो कि इस विद्यालय के रखरखाव और निगरानी की जिम्मेदारी स्थानीय कलेक्टर की है जिस पर वर्तमान कलेक्टर महोदया को बच्चों की पढ़ाई और उनको हो रही परेशानियों पर ध्यान देने की जरुरत है।
आम आदमी पार्टी की विचारधारा में शिक्षा को महत्व दिया है और हमेशा अच्छी और सस्ती शिक्षा के प्रति जागरूकता दिखाई है,आम आदमी पार्टी के बस्तर लोकसभा अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने कहा कि पार्टी नारायणपुर के नवोदय विद्यालय में बच्चों के साथ हो रहे अन्याय व अत्याचार सहन नहीं करेगी और यदि बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए शासन ने सुविधाएँ उपलब्ध नहीं कराई तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करने बाध्य होगा।



