header ads
छत्तीसगढ़

CG: सुशासन तिहार समाधान शिविर में पहुंचे बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह साथ ही कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम ने कहा सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ सभी वर्गो के लिए हैं।

रेमावण्ड में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे बस्तर कमिश्नर श्री डोमन सिंह

 

शिविर में वितरण किया गया हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र पेंशन प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति और दिव्यांग प्रमाण पत्र 

 

वनाधिकार पत्रों के नामांतरण-बंटवारा सुनिश्चित करने पर बल

नारायणपुर- सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदन पत्रों के मांग एवं शिकायतो का 31 मई 2025 तक समाधान शिविर आयोजित कर प्राप्त आवेदनो का समाधान किया जाएगा, जिसके परिपालन में विकासखण्ड नारायणपुर में 8 कलस्टर में शिविर आयोजित किया जा रहा है। तृतीय चरण में शिविर 14 मई को ग्राम पंचायत रेमावण्ड में बस्तर कमिश्नर श्री डोमन सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया। रेमावण्ड समाधान शिविर में ग्राम पंचायत 472 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 467 का निराकरण किया गया है। इस पंचायत में मालिंगनार, टिमनार, रेमावण्ड, चांदागांव, बागबेड़ा, कुढ़ारगांव, नयानार और नेलवाड़ के ग्रामीणों ने समाधान शिविर में आकर अपने समस्याओं का निराकरण कराया। बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह द्वारा समाधान शिविर में विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये स्टालो को अवलोकन करते हुए अधिकारियों को सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों को गुणवत्तापूर्वक निराकरण कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कृषि विभाग के स्टॉल में खाद एवं बीज की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए किसानों को समय पर वितरण कराने के निर्देशित किये। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल का अवलोकन करते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों में होने वाली उल्टी दस्त, मलेरिया आदि मौसमी बीमारियों के उपचार तथा रक्तचाप, मधुमेह जांच करवाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने कहा।

      कमिश्नर ने इस इलाके के वनाधिकार पत्रक धारकों के नामांतरण एवं बंटवारा सुनिश्चित करने के लिए राजस्व एवं वन विभाग के मैदानी अमले की सयुंक्त कार्यशाला आयोजन सहित कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन किए जाने कहा। उन्होंने इस दिशा में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र के वन परिक्षेत्र कार्यालय में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने और सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ प्रकरणों का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने समाजकल्याण विभाग के स्टॉल का अवलोकन करते हुए दिव्यांगजनों को सामग्री एवं चश्मा वितरण का जानकारी लेते हुए सहायक उपकरणों को शीघ्र वितरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में व्यंजनों का भी स्वाद चखा। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई एवं अनप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

        जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाधान शिविर में किसी भी प्रकार की समस्या या मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आपके गांव में सरकार पहुंची है सड़क, पुल पुलिया, बिजली, पानी स्वास्थ्य संबंधी कोई भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आवेदन कर निराकरण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ग्राम पंचायत में समाधान या शिकायत कर सकते हैं, जो हमारी पहली सरकार होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए ईंट बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने पर जोर दिया। साथ ही जल,जंगल एवं जमीन को बचाने तथा क्षेत्र में बनाए गये कुएं, तालाबों एवं बांधों का देखभाल ग्राम पंचायतों के माध्यम से करने का आग्रह किया।

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने रेमावण्ड में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि टिमनार सरपंच के द्वारा किये जा रहे सड़क निर्माण कार्य में प्रतिदिन जल छिड़काव की मांग की गई है, उसके मांग को कलेक्टर ने प्राथमिता देते हुए प्रतिदिन पानी छिड़काव किये जाने आश्वासन दिया। उन्होंने टिमनार को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में कार्य किये जाने की बात कही। प्रधानमंत्री आवास के सभी हितग्राही शीघ्र आवास बनना प्रारंभ कर दें ताकि बरसात के पूर्व मकान तैयार हो सके। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सभी पेंशनधारी अपना खाता बैंक में खुलवाना सुनिश्चित करें ताकि पेंशन की राशि खाता में समय पर जमा हो सके, उसके लिए आधार कार्ड, अपने खाता के साथ लिंक करवाने की आवश्यकता बताई है। ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उसके लिए मैदानी अधिकारी कर्मचारियों से ग्रामीणों का आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करने की अपील की। सुशासन तिहार में आए हुए सभी आवेदनों का समाधान शिविर में निराकरण किया जा रहा है। यदि किसी का आवेदन का निराकरण नहीं होने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र निराकरण करने की जानकारी दी।

        इस शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र, श्रम विभाग अंतर्गत चेक, किसान किताब, दिव्यांग प्रमाण पत्र, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अंतर्गत हितग्राहियों को कार्य स्वीकृति आदेश वितरण किया गया। राजस्व विभाग के माध्यम से शिविर में किसान किताब और जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। समाधान शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी सहित सभी जनप्रतिनिधिगण, सभी सरपंचगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम गौतम चंद पाटिल, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, कार्यक्रम अधिकरी महिला एवं बाल विकास विभाग लुपेन्द्र महिलांग, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक वैशाली मरड़वार, जनपद सीईओ एलएन पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!