header ads
शिक्षा

CG :राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर महका ग्राम पंचायत में एक प्रेरणास्पद बाल सभा आयोजित की गई, जहां बच्चों ने बेझिझक अपनी समस्याएं साझा कीं।

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पंचायतों में बाल सभा एवं अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ

नारायणपुर, 24 अप्रैल 2025// राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के पावन अवसर पर जिले की विभिन्न पंचायतों में जनभागीदारी से परिपूर्ण विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी श्रृंखला में महका ग्राम पंचायत में एक प्रेरणास्पद बाल सभा आयोजित की गई, जहां बच्चों ने बेझिझक अपनी समस्याएं साझा कीं। बच्चों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने उनके समाधान हेतु चर्चाएं कीं और आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में इन समस्याओं के निराकरण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

इसी अवसर पर महका पंचायत में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का भी शुभारंभ हुआ। उद्घाटन के साथ ही इस केंद्र का पहला वित्तीय लेनदेन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान समुदाय को इस केंद्र की कार्यप्रणाली, उपलब्ध सेवाओं तथा इसके माध्यम से मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।

 

यह सुविधा केंद्र छत्तीसगढ़ शासन द्वारा डिजिटल इंडिया मिशन को गाँव-गाँव तक पहुँचाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। इसका उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को योजनाओं की जानकारी, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, तथा डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के तहत प्राप्त राशियों के नगद आहरण की सुविधा पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध कराना है। इससे ग्रामीणों को योजनाओं का समय पर और सुगम लाभ मिल सकेगा।

 

कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री जी के राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर दिए गए संबोधन का सीधा प्रसारण (Live Telecast) भी किया गया, जिसे उपस्थित समुदाय ने उत्सुकता व श्रद्धा के साथ देखा।

 

इसके अतिरिक्त, उपस्थित जनसमुदाय ने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” और “जल संरक्षण” जैसे राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर सामूहिक संकल्प लिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ भावनात्मक और प्रेरणादायक वातावरण में किया गया।

 

इस विशेष अवसर पर फूलो कुमेटी (सर्पंच महोदया), राजेश्वरी कुमेटी (उप-सर्पंच), सोहन उइके (सचिव), पंचगण, पिरामल फाउंडेशन से वर्षा मिश्रा, शिक्षकगण, स्वास्थ्य विभाग, रोजगार सहायक, अभिभावकगण और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

 

यह भी उल्लेखनीय है कि पिरामल फाउंडेशन की टीम ने महका के साथ-साथ बेनूर (सोनल लाल, अंगद सिंह), बाकुलवाही (भुजबल सूर्यवंशी) एवं बेलगांव (पूजा पांडे) पंचायतों में भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

 

यह आयोजन न केवल बच्चों को अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करने वाला रहा, बल्कि यह ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक नए युग की शुरुआत भी सिद्ध हुआ।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!