CG: नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी बम के चपेट में आ कर घायल हुआ DRG का जवान ।

नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी बम के चपेट में आ कर घायल हुआ DRG का जवान ।
रोड ओपनिंग पार्टी निकली थी गश्त में अबूझमाड़ के नया पुलिस कैंप बेड़माकोटि में हुआ है घटना ।
नैशनल हाइव 130D बन रहा हैं।
नारायणपुर से महाराष्ट्र को जोड़ेगी।
आज सुबह DRG की एक टुकड़ी R.O.P पार्टी लेकर हाइवे 130D रोड सुरक्षा के लिए गस्त पर निकली थी।
अबूझमाड़ का यह क्षेत्र नक्सलियों का अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, नक्सलियों का गतिविधि हमेशा रहती है और यह कारण है की नक्सलियों ने लगा रखा था आईईडी बम सुरक्षा के जवानों पर नक्सली हमेशा नजर बनाए रखते हैं किस तरह हम जवानों को अपना निशाना बनाएं।
नक्सली आमने-सामने की लड़ाई जवानों के साथ नहीं कर सकती इसलिए गोरिल्ला वार या प्रेशर आईडी ब्लास्ट करके जवानों को बड़ी नुकसान करने की कोशिश करते रहते हैं।
बेड़माकोठी से महाराष्ट्र को जोड़ने के लिए महज कुछ ही किलोमीटर बचा हुआ है ।
Drg फॉर्स का जवान बुदरू नाम बताया जा रहा है।
जवान को पैर और सर पर चोट आई है औपचारिक इलाज करके उचित इलाज के लिए राजधानी रायपुर रवाना किया गया है।