header ads
शिक्षा

CG: मरकाबेड़ा के विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई सह नेवता भोज

मरकाबेड़ा के विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई सह नेवता भोज

शासकीय प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला मरकाबेड़ा के पाँचवीं एवं आठवीं में अध्ययनरत बच्चों को विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, विदाई एवं नेवता भोज का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री बोरगू राम वड्डे जी विशेष अतिथि रामधर वड्डे थे और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अमरसिंह नाग प्रधान अध्यापक ने की। समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्र दीपक वड्डे के द्वारा किया गया और बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर सभी बच्चों को कलम एवं क्लिप बोर्ड शाला परिवार के द्वारा उपहार दिया गया।

बच्चों को आशीर्वाद स्वरुप उदबोधन श्री बोरगू राम वड्डे, श्री रामधर वड्डे,श्री दुर्योधन भोयर और श्री अमरसिंह नाग के द्वारा दी गई।

विदाई समारोह सह नेवता भोज का सफल आयोजन में श्री रूद्रसेन भोयर, श्रीमती सविता मरावी, श्रीमती चित्रलेखा तिवारी, श्री महेन्द्र माँझी,श्री दुर्योधन भोयर ,श्रीमती सुमनलता माँझी, सुश्री रीता भगत, श्रीमती आयते बाई अध्यक्ष स्व सहायता समूह, श्री कुमार वड्डे, रसोइया, श्री अनिल कुमार कोरटिया और श्रीमती ललिता वड्डे स्वेच्छक का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!