CG : राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन प्राथमिक शाला नयापारा में किया गया जिसका सातवां दिवस एवं समापन समारोह रह।
दिन की शुरुवात प्रभात फेरी से हुई।उसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा योग एवं व्यायाम किया गया। स्वल्पाहार के पश्चात आज की कार्ययोजना के अनुसार प्राथमिक शाला नयापारा में विद्यालय परिसर में वृहत स्तर पर सफाई एवं घास की सफाई की गई। स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय परिसर के बाउंड्री वाल की पुताई एवं वाल पेंट किया गया।वाल पेंट में जल संरक्षण, नशामुक्ति,बालश्रम,शिक्षा संबंधी प्रेरक प्रसंग एवं स्वामी विवेकानंद जी के कथन को लिखा गया।
समापन समारोह की विधिवत शुरुआत हुई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच जिला शिक्षा अधिकारी जिला नारायणपुर श्री रमेश निषाद जी, नयापारा वार्ड पार्षद श्रीमती अनीता कोरेटी जी,श्री बिंदेश पात्र जी,प्राथमिक शाला नयापारा एच.एम.श्रीमती दयावती गावड़े जी एवं हमारे संस्था के प्राचार्य श्री मनोज कुमार बागड़े जी उपस्थित रहे।समस्त अतिथियों के उद्बोधन पश्चात स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना करने के पश्चात विधिवत रूप से एन. एस. एस. के ध्वज को सम्मान पूर्वक उतारा गया एवं लक्ष्य गीत का सामूहिक गान किया गया।और इस प्रकार सात दिवसीय शिविर के गरिमामई समापन की विधिवत घोषणा की गई।कार्यक्रम बहुत ही सकारात्मक एवं सफल रहा।