CG: 16वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत् 30 युवा छात्र छात्राओं को जिला-ठाणे (महाराष्ट्र) के लिए किया गया प्रस्थान

16वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत् 30 युवा छात्र छात्राओं को जिला-ठाणे (महाराष्ट्र) के लिए किया गया प्रस्थान
नारायणपुर, 03 जनवरी 2025// गृह मंत्रालय भारत सरकार के प्रोत्साहन स्वरूप आदिवासी युवाओं के विकास के लिए नेहरू युवा केन्द्र संगठन, कांकेर एवं क्षेत्रीय मुख्यालय (मुवनेश्वर) भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किये जा रहे 16वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत् 53वीं वाहिनी, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के नेतृत्व में नारायणपुर के विभिन्न स्थानीय गांवों के 18 से 22 वर्ष के 30 युवा छात्र छात्राओं (15 छात्र एवं 15 छात्राओं) के समूह को 03 जनवरी को श्री अमित भाटी, सेनानी, 53वीं वाहिनी, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के मार्गदर्शन में सामरिक मुख्यालय, 53वीं वाहिनी, नारायणपुर से जिला-ठाणे (महाराष्ट्र) के लिए हरी झण्डी दिखाकर प्रस्थान किया गया।
कार्यक्रम के शुरुआत में श्री अमित भाटी द्वारा सभी युवा छात्र छात्राओं से परिचय प्राप्त करते हुए उनका स्वागत किया गया तथा 16वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की महत्वता के बारे में बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य जनजातीय लोगों का समूह जिनकी भाषा, संस्कृति, जीवनशैली और आर्थिक-सामाजिक परिस्थितियां भिन्न-भिन्न होती है तथा ये सभी जनजातियां भारत के विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्रों में निवास करती है. के युवाओं को उनकी विभिन्न विकासात्मक गतिविधियां, कौशल विकास, शैक्षणिक एवं रोजगार के अवसरों पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ-साथ उन्हें भारत देश के अलग-अलग राज्यों की भाषा, संस्कृति एवं जीवन शैली तथा तकनीकी और औद्योगिक उन्नति के विषय में जानकारी हासिल करवाना है। इसके माध्यम से छात्रों और युवाओं को देश के दूसरे भागों में रहने वाले अपने सहकर्मी समूहों के साथ बातचीत करने के लिए पर्याप्त अवसर मिलते हैं एवं उनके बीच व्याप्त अतिवादी गतिविधियों को भी कम किया जा सकता है तथा आदिवासी युवाओं को सकारात्मक रूप से शिक्षित कर संवेदनशील बनाने और इनको भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित करने में सक्षम बनाया जा सकता है। इसके लिए इस प्रकार के आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम बहुत ही मददगार साबित हो सकते हैं। अन्त में सेनानी 53वीं वाहिनी द्वारा सभी युवा छात्र छात्राओं को नारायणपुर से जिला- ठाणे (महाराष्ट्र) का भ्रमण करने हेतु प्रस्थान करने के लिए सभी के मनोबल को बढ़ाते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के अवसर पर सा.मु. 53वीं वाहिनी में उपस्थित सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवान भी उपस्थित थे।




