Abijhamad: जिला सीईओ ने किया समस्याओं का निराकरण और विकास कार्यों की समीक्षा
ग्राम पंचायत भ्रमण कार्यक्रम
जिला सीईओ ने किया समस्याओं का निराकरण और विकास कार्यों की समीक्षा
नारायणपुर, 19 अक्टूबर 2024 // कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन ने 18 अक्टूबर को ग्राम पंचायत तोयनार, पल्ली, धौडाई, बड़गांव और छोटेडोंगर का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों और जन समस्याओं का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत तोयनार में श्री जैन ने ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया। नवीन स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही मानबत्ती सलाम के भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। साथ ही, आंगनबाड़ी, बालक छात्रावास और पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ग्राम पंचायत धौड़ाई में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही फगनू राम का भूमि पूजन किया गया। इसके अलावा, धान खरीदी केंद्र, माध्यमिक शाला और स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उनके द्वारा बड़गांव में उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करते हुए सामग्री की उचित मूल्य सूची दीवार पर चस्पा करने के निर्देश दिए गए। स्वीकृत आवासों को समय पर पूर्ण करने का भी निर्देश दिए और ग्राम पंचायत छोटेडोंगर में ग्रामीणों की शिकायतों के बाद ग्रामीण बैंक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसके बाद समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश दिए गए। छोटेडोंगर पंचायत भवन में रायनार, धनोरा, गौरदंड, चमेली, राजपुर और मढोनार के सचिव, सरपंच और रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर श्री लोकनाथ पटेल, विकासखंड समन्वयक श्री मोहित नुरेटी, और एसडीओ श्री सीमांत खरे भी उपस्थित रहे।