नारायणपुर
बीजापुर में शहीद STF का वीर जवान सतैर सिंह के अंतिम यात्रा में नारे लगे जबतक सूरज चांद रहेगा सतैर तेरा नाम रहेगा , सैकड़ो लोगों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर दी श्रद्धांजलि ।।
बीजापुर जिले में नक्सल आपरेशन से लौटते समय नक्सलियों की आईडी बलास्ट की चपेट में आने से दो जवान शहीद हुए जिसमे एक जवान सतेर सिंह नारायणपुर जिले के बम्हनी ग्राम पंचायत का रहने वाला है ।
जवान की शहादत की खबर मिलते ही पूरा गांव गमगीन हो गया , ग्रामीण शहीद जवान के निवास पर पहुंच अपने लाल शहीद जवान के अंतिम विदाई के लिए और शहादत को सलाम करने उनके निवास पहुंचे ।
शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने जिला कलेक्टर विपिन मांझी , एसपी शंकर लाल बघेल , जनप्रतिनिधि सहित पुलिस जवान बड़ी संख्या में मौजूद थे ।
वही शहीद जवान के परिवार में भाई और भाई के बच्चे है वही शहीद जवान के माता पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था जिसके बाद जवान के चाचा ने परवरिश किया और पढ़ा लिखाकर बढ़ा किया ।