header ads
पर्यावरणशिक्षा

Narayanpur: लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत पौधारोपण कराना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

 

लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत पौधारोपण कराना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

संपूर्णता अभियान के अंतर्गत जिले के हाट बाजारों में शिविर लगाने के निर्देश

राजस्व पखवाड़ा के आवेदनों को करें शीघ्र निराकरण

मुख्यालय स्थित बंधुआ तालाब के चारो ओर फलदार पौधरोपण करने के दिये निर्देश

नारायणपुर, 09 जुलाई 2024 // साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा जिला कार्यालय के सभा कक्ष में लिया गया। कलेक्टर मांझी ने जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों को अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये। जिला स्तरीय अधिकारारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में लक्ष्य के अनुरूप पौधा रोपण का कार्य 13 जुलाई तक अभियान चलाकर पौधरोपण का कार्य पूर्ण करें। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जय स्तंभ चौक से लेकर पुलिस कैंप भरण्डा तक सड़क के दोनो ओर वृक्षा रोपण कराएं। इसी प्रकार जिले के अंदरूनी क्षेत्र में स्थापित पुलिस कैंप में भी लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण करने के लिए निर्देशित कियें हैं, जिसमें कटहल, अमरूद, नारियल, पपीता, केला, आम, नीबू, अमलताश, गुलमोहर और अशोक के पौधे का रोपण कराने के निर्देशित किये।
उन्होंने केरलापाल नारायणपुर और ओरछा नर्सरी से विभागीय अधिकारियों को पौधे प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं। जिले के सभी छात्रावास और स्कूलों में वृक्षारोपण कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त को निर्देशित किये। कलेक्टर मांझी ने मुख्यालय स्थित बंधुआ तालाब के चारो ओर फलदार पौधरोपण करने हेतु नगरपालिक के सीएमओ और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। नीति आयोग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यों को जिले के पहुंचविहिन क्षेत्रों के ग्रामिणों तक पहुंचाने के लिए हाट बाजारों में शिविर लगाकर जानकारी दी जाए।
उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि समय सीमा मे प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को समय पर मिल सके। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत जिले में स्थापित नवीन पुलिस कैंप के अंतर्गत 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामों में विद्युत, पुल पुलिया, सड़क, पानी, आंगनबाड़ी भवन, उपस्वास्थ्य केन्द्र सहित मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र पहुंचाने का निर्देश संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को दिया। इस योजनांतर्गत जिले के युवाओं को उनके रूचि अनुसार कौशल प्रशिक्षण देकर योजनाओं से लाभांवित कराना सुनिश्चित करें। अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 अंतर्गत योजना तैयार करने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये, जिसमें अटल मानिटरिंग पोर्टल में स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी भेजने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री जनमन योजना, मनरेगा अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिये। उन्होनें तेंदूपत्ता संग्राहक सर्वेक्षण कार्य में आ रही समस्याओं का निराकरण पूर्ण कराने के निर्देशित किया। कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए पशु चिकित्सा भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश राजस्व विभाग को दिये। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप राज्य में आदिवासी बहुल्य बस्तर एवं सरगुजा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु रणनीती तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि नियद नेल्लानार अंतर्गत जिले के चिन्हांकित गांवो में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने जिले के शतप्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने और जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों को बेहतर सुविधा प्रदान कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दिये। कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत जिले के चिन्हांकित ग्रामों में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, आश्रम छात्रावासों और राशन दुकानों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा नियद नेल्लानार योजनांतर्गत आने वाले ग्रामों के युवाओं को उनके रूची के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदान कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर द्वारा कृषि उपज मंडी उपमंडी प्रांगण के भूमि का नामांतरण संबंधी जानकारी लिया। उन्होंने राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिवासी विकास विभाग, कृषि, महिला एवं बाल विकास, क्रेडा, विद्युत, पशुधन, वन, श्रम, सांख्यिकीय, विद्युत सहित अन्य संबंधित विभागों के कार्यों का समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास आश्रम भवनों एवं स्कूलों में आवश्यक व्यवस्था एवं पूर्व तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। खरीफ विपणन वर्ष 2024 में भारत चावल योजना अंतर्गत उसना सामान्य चावल जमा करने की समीक्षा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एस.डी.एम. अभयजीत मंडावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर, जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया, उप संचालक कृषि बीएस बघेल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!