जिला अस्पताल में 45वी वाहिनी आई.टी.बी.पी. के जवानों द्वारा किया गया रक्तदान
नारायणपुर, 04 जुलाई 2024/ माओवादी उन्मूलन अभियान में सक्रिय रूप से ऑप्स संचालित करने के साथ-साथ अपने सामाजिक सरोकार निभाते हुए 45वी वाहिनी आई.टी.बी.पी. निरंतर सिविक एक्शन कैम्प, मेडिकल व वेटेनरी कैम्प, रक्तदान शिविर इत्यादि का आयोजन करती रही है।
इसी कड़ी में 03 जुलाई को 45वी वाहिनी ने कैम्प में सहायता हेतु आये जिला नारायणपुर के गांव मुड़ियापारा निवासी ग्रामीण चमार सिंह सूरी द्वारा लम्बे समय से गम्भीर रूप से अस्वस्थ चल रहे अपने पुत्र सन्तुराम सूरी (50 वर्ष) को रक्त की कमी की समस्या से अवगत करवाया। श्री शैलेश कुमार जोशी, सेनानी, 45वी वाहिनी के निर्देशानुसार जवानों द्वारा उक्त ग्रामीण की सहायता हेतु 04 जुलाई को जिला अस्पताल नारायणपुर में रक्त दान किया एवं उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही भविष्य में भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।