NARAYANPUR: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथिः भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया, मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेकर करें पार्टी में कार्य
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथिः भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया, मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेकर करें पार्टी में कार्य
नारायणपुर – भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नारायणपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम की अध्यक्षता में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि दी गई।
इस दौरान मौजूद वक्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मुखर्जी द्वारा भारतीय राजनीति में राजनीतिक सिद्धांतों की स्थापना मैं योगदान के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से अवगत कराया। साथ ही राष्ट्र व समाज सेवा में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी से प्रेरणा लेते हुए कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, भाजपा नेता गौतम गोलछा, भाजपा जिलामहामंत्री द्वय संजय नंदी, संदीप झा, भाजपा नेता जयप्रकाश शर्मा, संतोष सुराना,सुदीप झा, सुकमन कचलाम, नरेंद्र मेश्राम, शाहरुख पोटियावाला, प्रितेश जैन सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।