header ads
छत्तीसगढ़नारायणपुर

CG: लगातार तीसरी बार आर के एम फुटबॉल अकादमी छत्तीसगढ़ चैंपियन

लगातार तीसरी बार आर के एम फुटबॉल अकादमी छत्तीसगढ़ चैंपियन

वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ के फुटबॉल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ मेन्स फुटबॉल लीग की शुरुआत किया था। लगातार दो बार इस लीग को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के पश्चात इस वर्ष तृतीय बार ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अनुमति से एवं छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्त्वावधान में पुरुषों के लिए फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें भाग लिये। रामकृष्ण मिशन का टीम इस बार भी छत्तीसगढ़ लीग चैंपियन बना है और तृतीय डिवीजन आई लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया है। तृतीय डिवीजन आई लीग संभवतः अक्टूबर 2024 में आयोजित होगी। रामकृष्ण मिशन के फुटबॉल अकादमी लगातार तीसरी बार छत्तीसगढ़ चैंपियन बना है।

आपके जानकारी के लिए बता दें कि इस तृतीय सीजन में आर के एम फुटबॉल अकैडमी टीम कुल 14 मैच खेले हैं जिनमें से 11 मैच जीते, 2 मैच ड्रा किया और एक मैच हार गए। कुल 35 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर रहा। वही ब्रह्मविद फुटबॉल अकादमी रायपुर टीम 28 पॉइंट के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।

आर के एम टीम के हेड कोच रहे श्री रंजन दास जी, असिस्टेंट कोच हनुमन्त राव, गोलकीपर कोच एवं टीम मैनेजर तिरथ वैष्णव, फिजियो बिरझु राम रात्रे एवं अन्य सहयोगी कर्मचारिवृन्द। खिलाड़ियों को आश्रम प्रबंधन ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। सचिव महाराज जी ने खिलाड़ियों को कोच लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए एवं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा, ये हमारे बच्चों का मेहनत से अच्छा प्रदर्शन रहा और हम इस बार भी आई लीग खेलेंगे और आशा है बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!