कलेक्टर ने दिलाई आतंकवाद और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ
नारायणपुर, 21 मई 2024 / प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया। कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा जिला कार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का डट कर विरोध करने की शपथ दिलाई गई। अधिकारी-कर्मचारियों ने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परामें दृढ़ विश्वास रखने तथा सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डट कर विरोध करने, मानवजाति के सभीवर्गों के बीच शांति, समाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, जनपद सीईओ एलएन पटेल, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।