नारायणपुर पुलिस द्वारा कमाण्ड आई.ई.डी. बरामद उपरान्त की गई नष्टीकरण की कार्यवाही।
ओरछा मांझीपारा रोड किनारे मिला 05 किलोग्राम वजनी कमाण्ड आई.ई.डी।
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से माओवादियों के द्वारा लगाया गया था कमाण्ड आईईडी।
मामला थाना ओरछा क्षेत्र का।
जिला पुलिस बल एवं छ.स.बल एवं बीडीएस संयुक्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका।
पुलिस अधीक्षक, श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 15.05.2024 को थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत मांझीपारा रोड किनारे संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना पर सूचना तस्दीक हेतु थाना ओरछा से जिला पुलिस बल एवं डीआरजी, छ.स.बल ‘‘डी’’ कम्पनी 16वीं वाहिनी एवं बीडीएस की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई थी। दौरान सर्चिंग के मांझीपारा रोड के किनारे बिजली का वायर निकला हुआ था जो कमाण्ड आई.ई.डी. से लगा बरामद हुआ जिसे सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से बीडीएस टीम द्वारा कमाण्ड आई.ई.डी. का नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया। उक्त कमाण्ड आई.ई.डी. नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया गया था। कमाण्ड आई.ई.डी. का अनुमानित वजन लगभग 05 किलोग्राम का था। उक्त नष्टीकरण की कार्यवाही में जिला पुलिस बल, छ.स.बल एवं बीडीएस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
-0-