“बीजापुर। जिले में शुक्रवार सुबह से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है की गंगालूर इलाके में पीडिया के जंगल में फोर्स के जवानों ने नक्सलियों के बड़े लीडर्स को घेर रखा है। नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के साथ जवानों की मुठभेड़ चल रही है।
मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना,बड़े नक्सली लीडरो को घेर रखा है जवानों ने,आज सुबह लगभग 6 बजे से पीडिया के जंगल मे जारी हैं मुठभेड़ जारी,ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है ,अधिकाधिक पुष्टि नही ।
जानकारी मिली थी कि, हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव समेत बड़े लीडर्स का पीडिया में जमावड़ा है। नक्सलियों की कमेटी में DKSZC, DVCM, ACM कैडर के बड़े नक्सली लीडर हैं। इसी सूचना पर दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन तीन जिलों से फोर्स ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया था।
DRG, STF CRPF की कोबरा बटालियन समेत फोर्स के 1200 से ज्यादा जवानों ने इलाके को घेर रखा है। सूत्र बता रहे हैं कि कुछ नक्सलियों को गोली लगी है। हालांकि अधिकारी तौर पर इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई। बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने दैनिक भास्कर से मुठभेड़ की पुष्टि की है।”