header ads
नारायणपुररोजगारशिक्षा

NARAYANPUR: जिले में पहली बार नीट की परीक्षा होगी आयोजित

जिले में पहली बार नीट की परीक्षा होगी आयोजित

 

नारायणपुर, 02 मई 2024 / राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी एनटीए के द्वारा 05 मई 2024 को नीट परीक्षा पूरे देश में आयोजित होगी। एन.टी.ए. के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला कलेक्टर बिपिन मांझी के सफल नेतृत्व में जिले में पहली बार 05 मई 2024 को नीट की परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। एन.टी.ए. द्वारा अधिकृत जिले के सिटी कोआर्डिनेटर एवं प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के श्री मनोज बागड़े ने बताया कि जिले में पहली बार नीट परीक्षा 05 मई को कराई जाएगी। जिले में परीक्षा केन्द्र के अनुरूप 193 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। सिटी कोआर्डिनेटर द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थीयों को परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, 2 पासपोर्ट रंगीन फोटोग्राफ्स, पारदर्शी पानी की बोतल के अलावा किसी अन्य प्रकार की सामग्री न लाने की अपील किया गया है। परीक्षा दोपहर 02 बजे से सायं 05.20 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री मांझी द्वारा बैठक व्यवस्था, शुध्द पेयजल, विद्युत आदि की आवश्यक तैयारी करने एवं विद्युत विभाग एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को परीक्षा दिवस के दिन परीक्षा केन्द्र में निर्बाध रूप से विद्युत धारा प्रवाहित एवं इंटरनेट व्यवस्था को चुस्त दूरुस्त करने निर्देशित किया गया है।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!