नारायणपुर पुलिस फोर्स और नक्सलियों में बड़ा मुठभेड़ जारी है अबतक 7 नक्सलियों को मार गिराया है।
अब तक 02 महिला माओवादी सहित कुल 07 माओवादी कैडर के शव बरामद किये गये l*
मुठभेड़स्थल से एक नग AK 47 सहित भारी मात्रा में हथियार/ammunition/explosive बरामद l
क्षेत्र में सर्चिंग जारी हैl
अबुझमाड़ में डीआरजी/ एसटीएफ़ जवानों सुंयक्त पार्टी नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान दिनांक 30.04.2024 के प्रातः 0600 baje से ग्राम टेकमेटा एवं काकूर के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 02 महिला माओवादी सहित कुल 07 माओवादी कैडर के शव बरामद किये गये, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है।
सर्च के दौरान नक्सलियों का डेरा से पुलिस ने एक नग AK 47 सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जप्त की है।
विस्तृत जानकारी सर्चिंग अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जायेगी