
टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि डीईओ से मिले
एक अप्रैल से प्रातः पाली में शाला संचालन की किया मांग

छग टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र झा सर से मुलाकात कर जिले के स्कूलों को आगामी एक अप्रैल से प्रातः पाली में संचालित करने की मांग किया
पदाधिकारियों ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नया रायपुर द्वारा एक सितंबर 2018 को जारी पत्र में राज्य शासन के पूर्व के समस्त आदेशों को अधिक्रमित करते हुए शालाओं के संचालन के संबंध में आगामी आदेश पर्यन्त के लिए स्थाई निर्देश जारी किया गया है, जिसके बिंदु तीन में माह अप्रैल में समस्त शाला हेतु समय सीमा प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित किया गया है.
डीईओ ने प्रतिनिधियों को आश्वश्त किया कि इस विषय पर शीघ्र ही उच्च कार्यालय से चर्चा कर प्रातः पाली में शाला संचालन हेतु निर्देश प्रसारित कर दिया जाएगा.
प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं के प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका के संबंध में ध्यानाकृष्ट किए जाने पर डीईओ ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों को प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराया जाएगा.
इस दौरान प्रमुख रूप से छ.ग.टी.ऐसोसिएशन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय तिवारी, प्रांतीय पदाधिकारी गणेश सिंग,जिला सचिव निर्भय साहू,रोहित सहारे , मनिष ठावरे, श्याम सलोने शुक्ला, हेमंत बाम्बोडे, विजय राय, मानिकराम चिराम,हितेंद्र बघेल, सुनीता कुमेटी, माया कसार,सुमित्रा साहु,छबिलाल नाग, आदि उपस्थित रहे.



