
14th TRIBAL YOUTH EXCHANGE PROGRAMME, 2022-23 के तहत BSF द्वारा स्थानिय युवाओ का हैदराबाद भ्रमण

BSF- 20 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक जिला कांकेर के दूर दराज गांवो के स्थानिय छात्रों को 14th TRIBAL YOUTH EXCHANGE PROGRAMME, 2022-23 के तहत 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल व नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से 10 छात्रायें व 10 छात्रों को तेलंगाना राज्य के हैदराबाद व सिकंदराबाद शहरों में भ्रमण कराया गया। जिसमे शामिल है, रामोजी फिल्म सिटी, गोलकोण्डा फोर्ट, बिरला मंदिर, चारमीनार श्री जगन्नाथ मंदिर, नेहरू जूलॉजिकल पार्क, बुद्धा स्टेचू केबीआर राष्ट्रीय उद्यान हैदराबाद वोटनिकल गार्डन इत्यादि । इसी के साथ वहा छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया तथा छात्रों को अन्य राज्य के छात्रों के साथ वार्तालाप करने एंव सांस्कृतिक व शिक्षा के वारे मे जानकारी हासिल करने का मौका मिला। आज दिनांक 01 मार्च 2023 को इन छात्रों का वापस आगमन हुआ इस दौरान श्री कुलदीप सिंह, कमांडेण्ट, 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने युवाओं से भ्रमण के उपरान्त के अनुभव के वारे में पूछा तब छात्रों ने बहुत ही खुशी और उल्लास के साथ बताया की वे कभी अपने घरों से बाहर नहीं गये थे और उन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से पहली बार रेलगाडी में बैठने का मौका व हैदराबाद व सिकंदराबाद के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसके लिए वे 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के बहुत आभारी हैं। कंमाडेण्ट महोदय ने बताया है कि इस तरह के प्रोग्राम सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रत्येक बर्ष चलाये जाते हैं जिनका लाभ आगे भी क्षेत्र के युवाओं को मिलता रहेगा तथा बहुत शीघ्र ही क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी भ्रमण के लिए भेजा जायेगा। इस मौके पर बीएसएफ के अन्य अधिकारी श्री त्रिदीप संगमा, द्वितीय कमान अधिकारी श्री दिनेश कुमार, डिप्टी कंमाडेण्ट, श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, डिप्टी कंमाडेण्ट, श्री अमरेश कुमार यादव, डिप्टी कंमाडेण्ट, निरीक्षक अजित कुमार व अन्य जवान भी उपस्थित रहे।



