विधायक चंदन कश्यप के संरक्षण मे बाकुलवाही से बम्हनी के बीच बन रहे पुल मे बडे भष्ट्राचार का कारनामा उजागर -नरेन्द्र नाग अध्यक्ष आम आदमी पार्टी
नारायणपुर – ठेकेदार व इंजिनियर गुणवत्ताहीन सड़क ,पुल, पुलिया निर्माण कर दे रहे बडे बडे भष्ट्राचारो को अंजाम जिला प्रशासन आंखो मे पट्टी बांधकर दे रही मौन स्वीकृति
आज आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बाकुलवाही से बम्हनी के बीच बन रहे पुल की गुणवक्ता पर सवाल उठाते हुये नारायणपुर में पुल,पुलिया,सड़क आदि निर्माण कामो पर विधायक चंदन कश्यप को घेरा है नरेन्द्र नाग ने आगे कहा है कि विधायक के इशारे से हर विभाग मे भष्ट्राचार हो रहा पर स्थानीय विधायक को खबर ना हो ऐसा हो ही नही सकता है विधायक अपने चहेते ठेकेदारो को भष्ट्राचार को बढावा देने खुली छूट देकर इंजिनियरो को दबाव मे रखकर ऐसे घटिया निर्माण को कराने मे बडा भुमिका निभा रहे है आज आम आदमी पार्टी की टीम बम्हनी से कोचवाही दौरे पर निकली थी की बीच मे पुल निर्माण मे बीना सेट्रिंग प्लेट व बीना सेट्रिंग के ही मिट्टी डालकर ढलाई के लिये राड बांधकर ढलाई करने की तैयारी की गई है साथ ही निर्माण स्थल पर कोई नोटिस बोर्ड नही लगा है इससे साफ होता है कि नारायणपुर मे निर्माण कार्यो मे बडी धांधली हो रही है आम आदमी पार्टी लगातार जनहित के मुद्दो को उठाते आई है पर जिला प्रशासन नारायणपुर आखो मे पट्टी बांधकर ऐसे घटिया निर्माणकर्ताओ को संरक्षण देते आ रही है ओर मोटी कमाई का जरिया बनाकर क्षेत्र के जनता से धोखा देती है आम आदमी पार्टी ऐसे कई पुल, पुलियो ,सड़को की शिकायत जिला प्रशासन नारायणपुर को सोपी है पर जिला प्रशासन नारायणपुर फैल नजर आ रही है इससे साफ होता है विधायक चंदन कश्यप का दबाव मे जिला प्रशासन नारायणपुर का हाथ पाव फूल सा गया है आम आदमी पार्टी आज बाकुलवाही से बम्हनी के बीच बन रहे पुल निर्माण को रोककर 5दिनो के अंदर पुनःसेट्रिंग कराकर ढलाई करने की माँग को लेकर कलेक्टर से मिलकर जिम्मेदार ठेकेदार व इंजिनियर के ऊपर कठोर कार्यवाही की मांग रखी है समय रहते आम आदमी पार्टी की मांगो पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने की स्थिति मे उग्र आन्दोलन करने बाध्य होगी आज ज्ञापन देने वालो मे मुख्यरूप से आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग,रामलाल दुग्गा,मनकू पोटाई,विश्वनाथ दुग्गा,व अन्य साथी थे