
बीएसपी द्वारा रावघाट प्रभावित क्षेत्र के 27 युवाओ को ट्रेनिंग के लिए किया गया रवाना, ट्रेनिंग के बाद युवाओं को मिलेगा रोजगार
ट्रेंनिंग प्राप्त 13 युवाओं को रावघाट माईन्स में मिला रोजगार

प्रभावित क्षेत्र के युवाओं के लिए रावघाट माईन्स में रोजगार के लिए सुनहरा मौका

नारायणपुर 31 अगस्त, 2022- बीएसपी के लिए लौह अयस्क निकालने की रावघाट परियोजना के खुलते ही स्थानीय युवाओ के रोजगार के लिए एक सुनहरा मौका निकल आया है। अब प्रभावित गांव के युवाओ को धीरे धीरे ट्रेंनिंग में भेजकर रोज़गार उपलब्ध कराया जा रहा है। रोजगार देने बीएसपी द्वारा ट्रेनिंग में भेजा जा रहा आज नारायणपुर जिले के रावघाट प्रभावित क्षेत्र के 27 युवा ट्रेनिंग के लिए दल्ली राजहरा रवाना हुए। ट्रेनिंग में जाते हुए युवाओ में काफी उत्साह देखने को मिला। अधिकारियों का कहना है कि अभी माइन्स शुरू हुआ है धीरे धीरे प्रभावित गांव के युवाओ को रोजगार में रखा जाएगा, जैसे ही माईन्स का कार्य बढ़ेगा रोजगार की संख्या में वृद्धि होगी।
युवाओं को रोजगार, बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी
परियोजना को बेहतर जानने वालों का कहना है कि इस परियोजना के शुरू होने से युवाओं को रोजगार मिलेंगे, बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है प्रभावित क्षेत्र के लोगों और युवाओं के जीवन मे परिवर्तन आएगा। गांव का विकास होगा। स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।



