
शॉर्ट सर्किट से मानसरोवर सापिंग सेंटर में लगी आग, धूं धूं कर जला सामान, फायर ब्रिगेड 3 घंटे मशक्कत करने के बाद आग को कम करने में राहत पाई: घटनास्थल पहुंचे नारायणपुर कलेक्टर और एसपी

नारायणपुर जिले के कलेक्ट्रेट रोड पर स्थित मानसरोवर बिग बाजार कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग जाने से 4 मंजिला दुकान पूरी तरह से जलकर हुई खाक , करोड़ों रुपए का माल जलकर हुआ खाक ,दमकल की गाड़ी घटना के आधे घंटे बाद पहुंचने से आग पर काबू पाया जा नही सका ।

जबकि दमकल की गाड़ी घटना स्थल से महज 200 मीटर दूर नगर सेना के कार्यालय में खड़ी थी । वही सूत्रों के अनुसार मानसरोवर के एक व्यक्ति के फंसे होने की बात बताई जा रही है जिसका नाम जितेंद्र खैरागढ़ का रहने वाला है । कोंडागांव से भी एक दमकल गाड़ी पहुंची है वही पुलिस के जवान आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है लेकिन आग इतनी भड़क चुकी है की काबू पाना मुश्किल लग रहा है ।



