
नवसर्वेक्षित गांवों के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जोड़े-कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी
ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने ग्राम पंचायतों में 21 एवं 22 जनवरी को शिविर का आयोजन
नारायणपुर: कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं केसीसी निर्माण, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, पीएम किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आत्मा योजना, भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण बोरवेल मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना सामुदायिक, फेसिंग, प्रधानमंत्री सुक्ष्म सिंचाई, सुरक्षित खेती पैक हाऊस, सब्जी विस्तार जन धन योजना मुर्गी शेड तथा आरबी.सी 6-4 के प्रकरण एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले के नवसर्वेक्षित गांवों के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जोड़े और उन्हें लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि इन ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने 21 एवं 22 जनवरी को ग्राम पंचायत भरंडा में प्राथमिक शाला भवन, टेमरूगांव में प्राथमिक शाला भवन, हुच्चाकोट में प्राथमिक शाला भवन, सुपगांव में प्राथमिक शाला भवन, गोर्रा में प्राथमिक शाला भवन, कुमगांव में आंगनबाड़ी केन्द्र, हितुलवाड़ में प्राथमिक शाला भवन, कातुलबेड़ा में प्राथमिक शाला भवन और रेंगाबेड़ा में प्राथमिक शाला भवन में प्रातः 11 बजे से शिविरों का आयोजन किया जायेगा। बैठक में एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर श्री घनश्याम जांगड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा श्री रामांचल यादव, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री आकाश भारद्वाज, डीएमओ श्री निषाद, नोडल अधिकारी सहकारी बैंक श्री प्रतीक अवस्थी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री रघुवंशी ने अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शिविर में योजनाओं से संबंधित दस्तावेज शिविर से पूर्व तैयारी करें। इसके साथ ही प्रक्रियाधीन प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण कर जानकारी भू अभिलेख शाखा को प्रदाय करें। कलेक्टर ने कहा कि शिविरों में आधार कार्ड बनाने तथा अपडेशन का भी कार्य किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने हल्का पटवारी सर्वेक्षित ग्राम का अभिलेख योजनाओं हेतु उपलब्ध करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित कार्यालय प्रमुखांे को अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को शिविर में उपस्थिति हेतु सूचित करने कहा। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को शिविरों के आयोजन की सतत मानिटरिंग करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर शिविर आयोजन के पूर्व दिवसों में संबंधित ग्रामों में योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु शिविर आयोजित किए जाने संबंधी प्रचार-प्रसार मुनादी आदि के माध्यम से कराने के निर्देश दिये। शिविर का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए करने कहा।
02
लोक निर्माण विभाग में टैंट एंव पंडाल व्यवस्था हेतु 21 जनवरी तक प्रस्ताव आमंत्रित
कार्यालय लोक निर्माण विभाग संभाग नारायणपुर द्वारा जिले अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु टैंट, पंडाल व्यवस्था का दर निर्धारा करने हेतु संबंधित प्रतिष्ठानों से मुहरबंद प्रस्ताव रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट के माध्यम से 21 जनवरी 2022 तक आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक फर्म/संस्था उक्त तिथि तक अपने प्रस्ताव कार्यालय लोक निर्माण विभाग, नारायणपुर में जमा कर सकते हैं। साथ ही प्रस्ताव से संबंधित नियमों एवं शर्तो की जानकारी भी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।




